OMG News: तीन साल के पाकिस्तानी बच्चे ने की बिजली चोरी! मामला दर्ज कर कोर्ट में हुई पेशी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तीन साल के बच्चे के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है.

पेशावर इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी और बिजली विकास प्राधिकरण की शिकायत पर बच्चे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

पाकिस्तान चैनल ARY न्यूज की मानें, तो बच्चे को एडिशनल सेशल जज की अदालत में पेश किया गया है. दरअसल, सवाल ये भी उठ रहा है कि तीन साल के बच्चे ने बिजली चोरी कैसे की.

बच्चे के वकील ने बताया कि जज ने हलफनामा मिलने पर मामले को खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि WAPDA/PESCO के अधिकारी अनिश्चित थे, कि बच्चा उनका कस्टमर था या नहीं.

दरअसल, बीते माह चौंकाने वाला एक खुलासा हुआ. बताया जा रहा कि बिजली वितरण कंपनियों में हुई बिजली चोरी के कारण राष्ट्रीय खजाने को 438 अरब रुपये का भारी-भरकम नुकसान हुआ है. 

आपको बता दें कि बिजली की कुल वार्षिक बिलिंग 723 अरब रुपये में से घाटा 438 अरब रुपये से ज्यादा हो गया.

सूत्रों की मानें, तो बिजली विभाग ने हैदराबाद, सुक्कुर, पेशावर, क्वेटा और आदिवासी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति कंपनियों को सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली DISCOs घोषित किया है.

इससे पहले 7 अप्रैल को, पंजाब ऊर्जा विभाग ने बिजली वितरण कंपनियों पर सरकारी संस्थानों से अधिक शुल्क लेने का आरोप लगाया. बताया गया कि इसे प्रांतीय खजाने पर बोझ पड़ेगा.

पाकिस्तानी ऊर्जा विभाग के अनुसार पंजाब ऊर्जा विभाग ने बताया, "लाहौर इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी, फैसलाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी, मुल्तान इलेक्ट्रिक पावर कंपनी, गुजरांवाला इलेक्ट्रिक पावर कंपनी और इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी सरकारी विभागों से अधिक वसूली कर रही है.