Pakistan News: VPN की मदद से लोकेशन बदल रहा Pakistan, मौलाना के फतवे पर मचा बवाल

पाक सरकार ने तमाम गैर कानूनी वेबसाइट पर पाबंदी लगा दी है, लेकिन पाकिस्तानी VPN यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क की मदद से उन वेबसाइट तक पहुंच रहे हैं.

इस मामले में बीते दिनों इस्लामिक विचारधारा परिषद ने कहा कि VPN का इस्तेमाल गैर इस्लामिक है. आज इनके बयान की आलोचना हो रही है. 

दरअसल, VPN के इस्तेमाल को गैर कानूनी बताने वाले बयान पर पाकिस्तानी नराज हैं. डॉन अख़बार के अनुसार, CII के प्रमुख रागिब नईमी ने कहा, "अनैतिक या अवैध सामग्री" तक पहुंचने के लिए VPN का इस्तेमाल करना शरिया के खिलाफ है. 

सोशल मीडिया पर जारी बयान में मौलाना तारिक जमील ने कहा, "अगर वयस्क सामग्री या ईशनिंदा वाली सामग्री देखना एक मुद्दा है, तो VPN को ऐसा लेबल देने से पहले मोबाइल फ़ोन को गैर-इस्लामी घोषित किया जाना चाहिए.

शिया संगठन मजलिस वहदत मुस्लिमीन के प्रमुख सीनेटर अल्लामा नासिर अब्बास ने कहा, देश पर अक्षम और भ्रष्ट अभिजात वर्ग शासन है, जो लोगों के सच्चे प्रतिनिधि भी नहीं हैं. 

सीनेटर अब्बास ने कहा, "वे इस तरह से कानून बनाते हैं और अपनी मर्जी के मुताबिक फरमानों का इस्तेमाल करते हैं." दूरसंचार कंपनी नयाटेल के CEO वहाज सिराज ने कहा कि तकनीक हमेशा तटस्थ रही है और केवल इसका उपयोग या दुरुपयोग ही इसे 'हलाल या हराम' बनाता है. 

वीपीएन का मुद्दा तब सामने आया जब आंतरिक मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया निगरानी संस्था पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण से उनके अवैध उपयोग के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा क्योंकि उनका इस्तेमाल आतंकवाद के लिए किया जा रहा था. 

डिजिटल राइट्स फाउंडेशन के निगहत दाद ने कहा, VPN को ब्लॉक करने की कार्रवाई संविधान के निजता के अधिकारों के "विरोधाभासी" है. उनका दावा है कि ये कदम केवल कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को लक्षित करने के लिए था. 

आपको बता दें कि पाक सरकार की पाबंदी के बावजूद VPN के जरिए पाकिस्तानी पोर्न साईट देख रहे हैं. इसी को लेकर मौलाना ने फतवा जारी किया है.