Pandit Pradeep Mishra: गणेश चतुर्थी पर ऐसे चढ़ाएं भगवान गणेश को दूर्वा, पूरी होगी मनचाही मुराद

19 सितंबर को गणेश चतुर्थी है. इस दिन पूरे देश में गणेश चतुर्थी बहुत धूमधाम से मनाई जाएगी.

गणेश चतुर्थी पर जानिए प्रदीप मिश्रा के चमत्कारी उपाय

दूर्वा भगवान श्रीगणेश को काफी अति प्रिय है. ऐसे में इस दिन दूर्वा चढ़ाने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.

पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार दूर्वा का एक उपाय करने से आपके घर में धन की कभी कमी नहीं होगी. 

बिना दूर्वा के भगवान श्रीगणेश की पूजा अधूरी मानी जाती है. दुर्वा का पूजा पाठ में भी विशेष महत्व है.

हिंदू धर्म में दुर्वा को बहुत पवित्र माना गया है. इसलिए पूजा पाठ में इसका उपयोग किया जाता है. और इसे अन्य देवी देवताओं को भी अर्पित किया जाता है.

प्रदीप मिश्रा के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन भगवान श्रीगणेश की पूजा करते हुए दूर्वा चढ़ाएं. 

प्रदीप मिश्रा के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन दूर्वा को पहले अपने घर की चौखट पर स्पर्श करें और पैसे रखने के स्थान पर रख दें.

जब ये दूर्वा सुख जाए तो इसे नदी में प्रवाहित कर दें. पं. मिश्रा की मानें तो इस उपाय को करने से कभी धन की कमी नहीं होती है. 

प्रदीप मिश्रा के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन दुर्वा से जुड़े इस उपाय को करने से घर में सुख-समृद्धि बरकरार रहती है.