फ्रांस के रेल नेटवर्क पर हुआ हमला, ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी के दिन कई ट्रेन कैंसल

पेरिस ओलंपिक 2024 के भव्य उद्घाटन शुक्रवार को हुआ. इससे पहले फ्रांस में रेल नेटवर्क को बुरी तरह से बाधित कर दिया गया. 

रेल प्रशासन ने इसे "आपराधिक कार्रवाई" बताया है. वहीं, फ्रांस के परिवहन मंत्री पैट्रिस वर्गीटे ने इस मामले में जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि इस घटना ने फ्रांस और पड़ोसी देशों से जोड़ने वाली कई हाई-स्पीड लाइनों को तोड़ दिया है.

दरअसल, लाइनों को इस तरह प्रभावित किया है कि ट्रेन को रद्द करना पड़ा. इस दौरान लाखों पैसेंजर्स फंसे रहे.

वर्गीटे ने आग लगने वाली जगह से भाग रहे लोगों और घटनास्थल पर आग लगाने वाले उपकरणों की खोज के बारे में भी बताया.

उन्होंने कहा, "सब कुछ संकेत देता है कि ये आपराधिक आगजनी और तोड़फोड़ की वारदात है."

फ्रांस की नेशनल रेल कंपनी एसएनसीएफ ने बताया कि हाई-स्पीड रेल लाइनों पर कई संदिग्ध हरकतें सामने आई हैं.

इसकी वजह से हाई रिस्क वाले ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के दिन रेलवे ट्रैफिक में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.