संसद में घुसपैठियों के थे ये खतरनाक प्लान, दो हिस्सों में चूके

संसद में सेंधमारी की तफ्तीश जारी है. रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. संसद कांड की जांच में जो कुछ भी निकलकर आ रहा है, वो बेहद घातक दिख रहा है.

इस कांड में अब तक आरोपियों के 5 खतरनाक प्लान सामने आए हैं. इनकी बिनाह पर जांच एजेंसी ऐसे सूत्र तलाश रही हैं, जिनके तार दहशतगर्दों से भी जुड़े हो सकते हैं.

सेंध लगानेवालों ने साजिश ऐसे रची थी. अगर वो पूरे तौर से जमीन पर उतर जाती तो देश के सिक्योरिटी सिस्टम के लिए विस्फोटक साबित हो सकती थी. 

सेंधमारी की साजिश के 5 हिस्से थे. तीन को अमलीजामा पहनाने में इन आरोपियों को कामयाबी मिल गई, लेकिन दो हिस्सों को लेकर ये आरोपी चूक गए. 

आरोपियों की साजिश में पहले नंबर पर था संसद के सिक्योरिटी सिस्टम को चकमा देना. इसमें इन्हें कामयाबी भी मिली. 

संसद के अंदर सेंधमारी कर स्मोक क्रैकर का इस्तेमाल करना इनकी साजिश का सबसे अहम हिस्सा था. इसमें दोनों आरोपी कामयाब भी रहे.

साजिश करनेवालों में दो आरोपियों को संसद के बाहर नारेबाजी करने की जिम्मेदारी दी गई थी. दोनों ने संसद के बाहर स्मोक क्रैकर भी छोड़ा. 

अब जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक इस साजिश का चौथा हिस्सा सबसे खतरनाक था. 

आरोपियों ने फायरप्रूफ GEL लगाकर संसद भवन में आत्मदाह की प्लानिंग तैयारी कर रखी थी.

लेकिन GEL की ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने की वजह उन्हें इस प्लान को छोड़ना पड़ा.

आरोपियों की मंशा सदन में पर्चा फेंकने की भी थी. ताकि ऐसा करके वो देश के सामने खुद को क्रांतिकारी के तौर पेश कर पाएं, लेकिन वो इसमें नाकाम रहे.