एक ऐसी नदी जो सैलाब के साथ बहाकर लाती है हीरा, कई लोग हो चुके हैं मालामाल

आपने कई बार ये सुना होगा कि लोगों की किसी चीज में लॉट्री लग जाती है और वो रातों रात करोड़पति बन जाते हैं.

आपके भी मन में ये चाह होती होगी कि काश! हमारी भी ऐसी लॉट्री लग जाती.

ऐसे में हम आपको एक ऐसी नदी के बारे में बताएंगे, जिसने कई लोगों को मालामाल बना दिया है.

दरअसल, भारत के मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में रुन्झ नदी है, जिसमें हीरा बहकर आता है.

यहां के लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में ये नदी सैलाब के साथ हीरे भी बहाकर लाती है.

हर साल लोग बारिश के मौसम में इस नदी के किनारों पर हीरा तलाशते नजर आते हैं.

जानकारी के मुताबिक, दो साल पहले एक किसान को इस नदी के किनारे 72 कैरेट का हीरा मिला था. जिसके बाद भारी संख्या में लोग यहां हीरा तलाशने पहुंच गए.

हालांकि, वन विभाग ने यहां ग्रामीणों के आने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. लेकिन फिर भी लोग यहां छिपकर जाते हैं.