आप जानते हैं कि कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं, जिसकी वजह से सांप आपके घर में खींचे चले आ सकते हैं. आइए बताते हैं...

हमारे आस-पास कई ऐसे पौधे हैं, जिसकी महक सांप को अपनी तरफ खींचती है. 

कई लोग पौधों के बेहद शौकीन होते हैं. वह घर को सुंदर बनाने के लिए तरह-तरह के पौधे घर में लगाते हैं.

आइए हम आपको बताते हैं इन पौधों के बारे में, इन्हें घर में लगाना खतरे से खाली नहीं है.

देवदार का पेड़ अपनी महक के लिए जाना जाते है. इसकी महक सांप को आसानी से अपनी तरफ खींच लाती है.

लौंग के पौधे की महक भी बहुत आकर्षक होती है. इससे भी सांप को खींचे चले आते हैं.

नींबू के पेड़ की महक सांपों का खूब भाती है. इसकी खुशबू से भी सांप आकर्षित होते हैं. 

घर के बगीचे में भूलकर भी सरू का पेड़ न लगाएं. इससे सांप आ सकते हैं. ये पेड़ सांपों को खूब भाता है.

जैस्मिन का पौधा बेहद खूबसूरत नजर आता है. घर में इसे लगाना सांपों को न्योता देने जैसा है.

हरसिंगार का पौधा कई बीमारियों में काफी फायदेमंद होता है. लेकिन इस पौधे को घर में लगाने से घर में सांप आ सकते हैं.

भूलकर भी घर में न लगाएं ये पौधा, वरना खींचे चले आएंगे जहरीले सांप

भूलकर भी घर में ये पौधे न लगाएं