PM मोदी ने Bharat Mobility Global Expo 2025 का किया उद्घाटन, जानिए शेड्यूल और लोकेशन

आज 17 जनवरी से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आगाज हो चुका है.

इस इवेंट में दुनियाभर की मशहूर कार कंपनियां अपनी नई और आधुनिक गाड़ियां दिखाएंगी.

यहां ऑटोमोबाइल लवर्स को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और इनोवेटिव गाड़ियों को करीब से देखने का मौका मिलेगा.

आज दिल्ली के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस इवेंट का उद्घाटन किया.

पिछले साल उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, "भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो हमारी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की ताकत और नई तकनीकों का उदाहरण है."

17 जनवरी को ऑटो एक्सपो 2025 की शुरुआत मीडिया के लिए होगी. 18 जनवरी को यह इवेंट खास मेहमानों के लिए रहेगा. वहीं, आम लोग इसे 19 जनवरी से 22 जनवरी तक देख सकेंगे.

इस इवेंट का मुख्य आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम में होगा, जहां हॉल 1 से 14 तक अलग-अलग ब्रांडों के पवेलियन बनाए जाएंगे.

इसके अलावा, यशोभूमि में ऑटो एक्सपो कंपोनेंट शो और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में भारत कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो का आयोजन किया जाएगा.

ये इवेंट मुफ्त है, लेकिन इसमें शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. रजिस्ट्रेशन के लिए 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो' की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरें.