प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय असम और अरुणाचल प्रदेश दौरे पर हैं. आज सुबह 5 बजे पीएम काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हाथी की सवारी की.
साथ ही जीप सफारी का भी आनंद लिया. पीएम ने पार्क में लगभग 2 घंटे बिताए. पीएम की जंगत सफारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
पीएम ने हाथियों को गन्ना खिलाते समय की तस्वीरें अपने सोशल हैंडल एक्स पर शेयर किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एलिफेंट सफारी सुबह पांच बजकर पैंतालीस मिनट से शुरू हुई.
पीएम ने सबसे पहले उद्यान के ‘सेंट्रल कोहोरा रेंज’ के मिहिमुख क्षेत्र में हाथी की सवारी की.
पीएम ओपन जीप में बैठकर फोटोग्राफी भी करते नजर आए.
पीएम के साथ उद्यान निदेशक सोनाली घोष और अन्य वरिष्ठ वन अधिकारी भी थे.
पीएम का जंगल सफारी पर अलग लुक देखने को मिला.
पीएम ने इस आनंदमय पल का लुफ्त उठाया और मोमेंट्स को भी कैप्चर किया.