एम्स जम्मू का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, तस्वीरों के साथ जानें खासियत

आज 20 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जम्मू का उद्घाटन करेंगे. उससे पहले एम्स की शानदार तस्वीरें देखें और उसकी खासियत भी जानें.

AIIMS JAMMU, जिला जम्मू के विजयपुर (सांबा)  में बना है. ये 227 एकड़ से अधिक एरिया में फैला हुआ है.

AIIMS JAMMU 1661 करोड़ रूपये की लागत से बना है. इसमें 30 जनरल और 20 सुपर स्पेशियलिटी विभाग होंगे.

AIIMS JAMMU के पहले फेज में तीस से ज्यादा जनरल और सुपर स्पेशियलिटी डिपार्टमेंट्स में ओपीडी सेवाएं शुरू की जानी हैं.

इसके अलावा 750 बेड लगाए जाएंगे और फिर इसे बढ़ाकर 900 से अधिक बिस्तर करने का प्रावधान भी है.

AIIMS JAMMU में आयुष ब्लॉक भी स्थापित किया गया है.

AIIMS JAMMU की लगभग 500 नर्सों को दिल्ली AIIMS में कई अलग-अलग मेडिकल सेक्शन में ट्रेनिंग दी गई है.

AIIMS विजयपुर के कुल 42 भवनों को जीआरसी क्लेडिंग प्रणाली से लैस किया गया है. इससे कड़ाके की ठंड में भी दीवारें और फर्श भीतरी क्षेत्र में तापमान को सामान्य रखेंगे.