गुजरात में गोधरा कांड को लेकर बोले PM मोदी, पलायन को लेकर कह दी बड़ी बात
पीएम मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन, समिट में गोधरा कांड को लेकर बोले पीएम मोदी
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने पर आयोजित हुआ कार्यक्रम.
अहमदाबाद साइंस सिटी में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट को PM ने किया संबोधित.
पीएम मोदी ने कहा, "गुजरात में एजेंडा के तहत निराशा फैलाई जा रही थी, लेकिन मैंने गुजरात को निराशा से बाहर निकाला.
इस बीच गोधरा की हृदयविदारक घटना हुई, उसके बाद गुजरात हिंसा की आग में जल उठा: PM
कहा गया कि गुजरात से युवा, व्यापारी, उद्योग सब पलायन कर जाएंगे: PM
दुनिया में गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची गई: PM
कहा गया गुजरात कभी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा: PM
उस संकट में मैंने संकल्प लिया कि चाहे परिस्थितियां जैसी भी हो गुजरात को इससे बाहर निकालकर रहूंगा: PM
पीएम ने संबोधन में गोधरा कांड और 2001 में आए भुज के भूकंप का जिक्र किया.