Pradosh Vrat 2023: इस दिन है नवंबर माह का आखिरी प्रदोष व्रत, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Pradosh Vrat 2023 date: प्रदोष व्रत प्रत्येक माह की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. आइए आपको बताते हैं नवंबर माह का आखिरी प्रदोष व्रत कब है.
हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत किया जाता है. ये व्रत बेहद खास होता है.
प्रदोष व्रत के दिन व्रती पूरे विधि-विधान से प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा आराधना की जाती है.
नवंबर महीने में कृष्ण पक्ष की दूसरी त्रयोदशी तिथि 24 नवंबर 2023 को रात 7:06 बजे से प्रारंभ होकर 25 नवंबर 2023 को सुबह 5:22 बजे समापन होगा.
उदयतिथि के मुताबिक नवंबर महीने का दूसरा प्रदोष व्रत 24 नवंबर 2023 शुक्रवार को पड़ेगा.
प्रदोष व्रत के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त का ध्यान रखें. बता दें कि पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 7:06 बजे से लेकर रात 8:05 बजे तक है.
आपको बता दें कि प्रदोष व्रत के दिन सुबह जल्दी उठें. इसके बाद स्नान आदि कर साफ सुथरे कपड़े धारण करें.
इसके बाद भगवान सूर्य देव को अर्घ दें. अर्घ देकर व्रत का संकल्प भी लें.
प्रदोष व्रत के दिन आप विधि विधान से महादेव का पूजन करें. इसके साथ ही शिवलिंग का जलाभिषेक करें.
प्रदोष व्रत में पूजन के दौरान भोलेनाथ को बेलपत्र, धतूरा, मदार के फूल आदि अर्पित करें. ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.
(Disclaimer: लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. इसकी पुष्टी द प्रिंटलाइंस नहीं करता है.)