Quick Response Code: कैसे काम करता है QR, जानिए क्या है बारकोड की टेक्नोलॉजी 

QR कोड यानी Quick Response Code एक तरह का बारकोड होता है, जिसे आपने कई जगहों पर देखा होगा. जैसे कि प्रोडक्ट्स पर, दुकानों पर, विज्ञापनों में, या यहां तक ​​कि रेस्टोरेंट और सड़क किनारे लगने वाले ठेलों पर भी. 

पेमेंट से लेकर किसी फॉर्म को एक्सेस करने के लिए इसका यूज किया जाता है. यह एक छोटा सा काले और सफेद डॉट्स से बनाया हुआ चित्र होता है, जो बहुत सारी जानकारी को स्टोर कर सकता है. आइए बताते हैं ये कैसे काम करता है.

जब कोई QR कोड बनाया जाता है, तो उसमें टेक्स्ट, वेबसाइट का लिंक, कॉन्टैक्ट डिटेल्स, या यहां तक ​​कि एक छोटा वीडियो भी एन्कोड किया जा सकता है. यह जानकारी एक विशेष पैटर्न में व्यवस्थित होती है, जिसे QR कोड स्कैनर समझ सकता है.

जब आप अपने स्मार्टफोन या किसी अन्य डिवाइस से QR कोड को स्कैन करते हैं, तो डिवाइस का कैमरा उस चित्र को कैप्चर करता है और फिर एक ऐप या डिवाइस का सॉफ्टवेयर उसमें एन्कोड की गई जानकारी को निकाल लेता है.

स्कैन की गई जानकारी को फिर आपके डिवाइस की स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाता है. यह जानकारी एक वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर सकती है.

एक फाइल डाउनलोड कर सकती है, या कोई अन्य काम कर सकती है. उदाहरण के लिए अगर क्यूआर कोड में किसी वेबसाइट का यूआरएल एन्कोड किया गया है, तो डिवाइस उस वेबसाइट को खोल देगा. 

दरअसल, QR कोड कम जगह में कई जानकारी स्टोर रखता है. ये तेजी से स्कैन किया हो सकता है. साथ ही इसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. इसे हैक करना भी मुश्किल है.

QR कोड का प्रयोग कई दुकानदार पेमेंट लेने के लिए करते हैं. कई विज्ञापनदाता QR कोड का उपयोग लोगों को अपनी वेबसाइट तक लाने के लिए भी करते हैं.