Quiz time: क्या आप जानते हैं भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं?

आइए आपको बताते हैं भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं.

ये दुनिया कई रहस्यमय चीजों से भरी हुई है. कुछ जगह ऐसी है जिनका रहस्य आज तक वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए.

इसी कड़ी में आज आपको भारत के एक रहस्यमय गांव के बारे में बताने जा रहे है. आपने फिल्मों में जुड़वा बच्चों की कहानियां देखी होंगी. इनमें दो भाई या बहन बिल्कुल एक जैसे नजर आते है. 

केरल के मल्‍लपुरम जिले में कोडिन्ही नाम का गांव, जहां जुड़वा बच्चे पैदा होते है. इस गांव में सिर्फ जुड़वा लोग रहते हैं.

आपको बता दें कि बड़ी संख्या में यहां जुड़वा लोगों के होने से इस गांव को जुड़वों का गांव भी कहा जाता है. 

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस गांव में नवजात शिशु से लेकर 65 साल के बुजुर्ग तक जुड़वा मिल जाएंगे.

रिपोर्ट के अनुसार यहां 2000 परिवार में 550 जुड़वा हैं. इस गांव में नवजात शिशु समेत 65 साल के बुजुर्ग भी जुड़वा मिल जाएंगे.