Quiz Time: वह कौन सा देश है, जहां एक भी मुस्लिम नहीं है?
दुनिया भर में कई धर्म और इनको मानने वाले लोग भी अलग-अलग संख्या में हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा जिस धर्म को माना जाता है, वह ईसाई धर्म है.
इसके बाद इस्लाम आता है. इस्लाम को मानने वाले लोगों को मुसलमान कहते हैं. दुनिया में इस्लाम धर्म को मानने वालों की संख्यों करोड़ों में है.
दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां एक भी मुसलमान नहीं है. आइए आपको बताते हैं दुनिया में वह एकमात्र देश कौन सा है.
दुनिया का वो इकलौता देश वैटिकन सिटी (Vatican City) है. यह ऑफिशियली दुनिया का सबसे छोटा देश है.
यहां आपको एक भी मुसलमान नहीं मिलेगा. इसका कारण ये है कि यहां केवल ईसाई धर्म गुरुओं का शासन चलता है.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ.
यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.