Ramayana में भगवान राम का रोल करने के लिए अरुण गोविल को मिली थी इतनी फीस, जानकार चौंक जाएंगे आप?
रामानंद सागर के पौराणिक सीरियल रामायण जैसा कोई शो आजतक नहीं बना. इस सीरियल को लोग आज भी पसंद करते हैं, जितना 80 के दशक में करते थे.
उस समय जिस तरह से रामानंद सागर ने श्रीराम के किरदार को छोटे पर्दे पर जीवित किया था वह काबिल-ए-तारीफ है. श्रीराम-माता सीता का किरदार निभाने वाले एक्टर्स अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को तो लोगों ने भगवान के रूप में पूजना शुरू कर दिया था.
पौराणिक सीरियल रामायण के एक्टर्स को अपने किरदार निभाने के लिए उस जमाने में अच्छी-खासी फीस मिली थी.
अरुण गोविल (Arun Govil Ramayan)
एक्टर अरुण गोविल ने रामानंद सागर की रामायण में भगवान श्रीराम का किरदार निभाया. उनकी अदाकारी इतनी कमाल थी कि लोगों ने उन्हें भगवान जैसे पूजना शुरू कर दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरुण गोविल को श्रीराम का किरदार निभाने के लिए 40 लाख रुपए बतौर फीस मिले थे.
दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia)
रामानंद सागर के पौराणिक सीरियल रामायण में एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने माता सीता का किरदार निभाया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस को अपना किरदार निभाने के लिए बतौर फीस 20 लाख रुपए मिले थे.
दारा सिंह (Dara Singh)
एक्टर और अपने जमाने के फेमस रेसलेर दारा सिंह ने रामानंद सागर के पौराणिक सीरियल रामायण में भगवान हनुमान का किरदार निभाया था.
रिपोर्ट्स के अनुसार, दारा सिंह को अपने किरदार के लिए 35 लाख रुपए बतौर फीस मिले थे.
सुनील लहरी (Sunil Lahri)
रामानंद सागर के पौराणिक सीरियल रामायण में सुनील लहरी ने प्रभु श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण का किरदार निभाया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील लहरी को बतौर फीस 15 से 18 लाख रुपए मिले थे.
रामायण सीरियल में अरविंद त्रिवेदी ने रावण का किरदार निभाया था. अरविंद त्रिवेदी असल में एक श्रीराम के भक्त थे लेकिन छोटे पर्दे पर उन्होंने रावण का किरदार निभाकर कमाल कर दिखाया था.
रिपोर्ट्स की मानें तो रामानंद सागर के पौराणिक शो में अरविंद त्रिवेदी को बतौर फीस 30 लाख रुपए मिले थे.