बॉक्स ऑफिस पर छाई Vicky Kaushal की फिल्म 'छावा', ओपनिंग डे पर की बंपर कमाई

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर 'छावा' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. बॉक्स ऑफिस पर आते ही छावा ने धमाल मचा दिया है. 

फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया है, जिसे खूब सराहना मिल रही है. 

ओपनिंग डे पर 'छावा' ने कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक 'छावा' ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ की कमाई की है. इन आंकड़ों में फेरबदल हो सकता है. 

इसी के साथ छावा साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. 

इस साल सिनेमाघरों में साउथ और बॉलीवुड को मिलाकर कुल 8 फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्हें छावा ने मात दे दिया है. 

विक्की और रश्मिका की ये फिल्म 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. 

पहले दिन का कलेक्शन देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस विकेंड पर फिल्म अपना बजट वसूल सकती है.