सरकारी दफ्तर जाए बगैर Ration Card में जोड़ना है बच्चों का नाम, तो फॉलो करें ये टिप्स

Ration Card: राशन कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी ऐसा दस्तावेज है, जिसके धारक को रियायती दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है.

दरअसल, राशन कार्ड परिवार को उनकी आय और आकार के आधार पर दिया जाता है. भारत में तीन तरह के राशन कार्ड दिए जाते हैं...

अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड: ये कार्ड "गरीब से गरीब" परिवारों को जारी किया जाता है. इस श्रेणी के परिवार को प्रतिमाह 35 किलोग्राम अनाज प्राप्त करने के हक हैं.

प्राथमिकता घरेलू राशन कार्ड: ये कार्ड उन परिवारों को जारी किया जाता है जो अंत्योदय अन्न योजना के लिए पात्र नहीं हैं. इस श्रेणी के परिवार प्रति सदस्य प्रति माह 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्राप्त करने के हकदार हैं.

गरीबी रेखा से नीचे BPL राशन कार्ड: ये कार्ड उन परिवारों को जारी किया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे (BPL) की श्रेणी में आते हैं. इस श्रेणी के परिवार प्रति सदस्य प्रति माह 4 किलोग्राम खाद्यान्न प्राप्त करने के हकदार हैं.

आपको बता दें कि राशन कार्ड पहचान या पता प्रमाण पत्र के रूप में भी किया जाता है. वहीं, सरकारी योजनाओं और सब्सिडी के लाभ लेने में भी  इसका प्रयोग होता है. 

अगर आपको राशन कार्ड में बच्चे का नाम जोड़ना है, तो सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ऑनलाइन ऐसा कर सकते हैं.

इसके लिए आपको अपने राज्य के खाद्य विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आप "राशन कार्ड में सदस्य जोड़ें" या "राशन कार्ड में नाम जोड़ें" लिंक पर जाएं.

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा. इसे आपको भरना होगा. यहां सभी विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. 

फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. आपका आवेदन सफलतापूर्वक दर्ज हो जाएगा. आवेदन की स्थिति जांचने के लिए "लाभार्थी स्थिति जांचें" विकल्प चुनें.

आइए बताते हैं राशन कार्ड में बच्चे का नाम जोड़ने के लिए आपको कौन से दस्तावेज चाहिए... 1. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र 2. परिवार के मुखिया का आधार कार्ड 3. राशन कार्ड की प्रति

राशन कार्ड में बच्चे का नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के चरण: 1. राज्य खाद्य विभाग की वेबसाइट पर जाएं. 2."राशन कार्ड में सदस्य जोड़ें" या "राशन कार्ड में नाम जोड़ें" विकल्प चुनें. 3. लिंक पर क्लिक कर आवेदन भरें. 4. सभी विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. 5. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. 6. आपका आवेदन सफलतापूर्वक दर्ज हो जाएगा.