रविवार को करें ये खास उपाय, खुल जाएंगे बंद किस्मत के ताले
हिंदू धर्म में रविवार का दिन ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है. इस दिन सूर्य देव की पूजा-अर्चना की जाती है.
सूर्य देव की कृपा से ही व्यक्ति को जीवन में सुख, समृद्धि और मान सम्मान की प्राप्ति होती है.
सूर्य देव को प्रसन्न करने और कुंडली में उनकी स्थिति मजबूूत करने के लिए रविवार के दिन कुछ उपाय करने चाहिए.
आइए जानते हैं वो कौन से उपाय हैं जिसे रविवार के दिन करने से सूर्य देव प्रसन्न हो जाएंगे और हम दिन रात तरक्की करेंगे.
रविवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और सूर्य देव अर्घ्य दें. ध्यान रहे कि लाल रंग के कपड़े पहनकर ही सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए.
सूर्य देव को तांबे के लोटे से जल चढ़ाना शुभ माना जाता है. इसके साथ ही आप सूर्य देव को फूल, रोली, अक्षत और मिश्री भी अर्पित कर सकते हैं.
अर्घ्य देते समय 'ॐ सूर्याय नमः ॐ वासुदेवाय नमः ॐ आदित्य नमः' मंत्र का उच्चारण करें. इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं.
रविवार के दिन लाल चंदन का तिलक लगाकर घर से बाहर निकलें. ऐसा करने से आप जिस भी काम के लिए बाहर जा रहे हैं, वो जरूर पूरा होता है.
घर के मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ देसी घी का दीपक जलाएं. इस उपाय से सूर्य देव के साथ-साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.
रविवार को सूर्य देवता को प्रसन्न करने के लिए गुड़, दूध, चावल और कपड़े का दान करें. इससे सूर्य देव प्रसन्न होंगे और सभी काम में आपको सफलता मिलेगी.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)