Sainik School Admission: जानिए कब निकलता है सैनिक स्कूल का एडमिशन फॉर्म, यहां पढ़ें दाखिला की पूरी जानकारी 

आज लगभग हर अभिभावकों का सपना होता है कि उनके बच्चे का एडमिशन सैनिक स्कूल में हो. ताकि बच्चों को बेहतरीन एजुकेशन मिले.

देश के सैनिक स्कूल बेस्ट ऑप्शन होते हैं, जहां कम खर्च में बच्चों को टॉप स्कूलों जैसी सुख सुविधाएं और बेहतरीन शिक्षा मिलती है.

आइए हम आपको बताते हैं आज कब सैनिक स्कूल का एडमिशन फॉर्म निकलता है. साथ ही दाखिला लेने का पूरा प्रोसेस.

आपको बता दें कि सैनिक स्कूलों में बेहतरीन शिक्षा, अनुशासन और शानदार ट्रेनिंग मिलती है. यहां से पास होकर निकलने वाले स्टूडेंट्स बेहतर इंसान होने के साथ ही करियर में भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचते हैं.

खास बात ये है कि देश के बेटियां भी सैनिक स्कूलों में दाखिला ले सकती हैं. उत्तर प्रदेश के मथुरा में देश का पहला गर्ल्स सैनिक स्कूल भी खुल चुका है.

आपको बता दें कि ज्यादातर सीटें आर्मी बैकग्राउंड के बच्चों के लिए रिजर्व होती हैं. इसके अलावा बाकी सीटों पर दाखिले को लेकर सिविलियन स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं.

दरअसल, सैनिक स्कूल में 6 वीं और 9वीं यानी केवल 2 बार दाखिला हो सकता है. इसके लिए आल इंडिया सैनिक स्‍कूल एंट्रेंस एग्‍जाम होता है. इसे एआइएसएसईई एंट्रेंस एग्जाम कहते हैं.

अगर आप कक्षा 6 में बच्चे का दाखिला कराना चाहते हैं, तो इसके लिए उम्र 10 से 12 साल होनी चाहिए. वहीं, 9वीं में एडमिशन के लिए उम्र 13 से 15 साल होनी चाहिए.

इसका एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए जनरल, ओबीसी समेत अन्य वर्गों के छात्रों को 550 रुपये शुल्क का भुगतान करना पड़ता है. वहीं, एससी-एसटी वर्ग के छात्रों को 400 रुपये देना होता है.

आपको बता दें कि सैनिक स्कूल की 1 साल की फीस लगभग 50,000 से 1,00,000 रुपये तक हो सकती है.

आपको बता दें कि प्रतिवर्ष नवंबर और दिसंबर माह के दौरान सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) हर साल जनवरी महीने में एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करता है. 

सैनिक स्कूल CBSE बोर्ड से एफिलिएटेड इंग्लिश मीडियम स्कूल हैं. इन स्कूलों में बच्चों को एनडीए, एनए परीक्षाओं के साथ ही सशस्त्र बलों में करियर बनाने के लिए तैयार किया जाता है.