Iphone की तरह जल्द Samsung देगा स्लो-मोशन वीडियो फीचर, जानिए कैसे?

सैमसंग Galaxy S24 सीरीज के लिए शानदार अपडेट लाने जा रहा है. इसके बाद आप स्लो-मोशन में वीडियो बना सकेंगे. देखने के लिए भी 'इनस्टेंट स्लो-मो' फीचर अपडेट हुआ है. 

अपडेट के बाद ये फीचर HDR10+ वीडियो सपोर्ट करेगा. इससे यूजर्स वीडियो को इंस्टैंट स्लो-मोशन इफेक्ट की सुविधा ले पाएंगे है. इसके लिए गैलरी में वीडियो पर देर तक टैप करना होगा.

HDR10+ सपोर्ट का मतलब यूजर डायनैमिक रेंज के साथ स्लो-मोशन वीडियो का मजा उठा पाएंगे. आइए जानते हैं कैसे?

दरअसल, ये फीचर जेनरेटिव AI का इस्तेमाल कर मौजूदा फ्रेम के बीच नया फ्रेम बनाता है. इससे स्मूथ स्लो-मोशन इफेक्ट मिलता है.

आपको बता दें कि पहले ये फीचर HDR10+ वीडियो में काम नहीं करता था. ऐसा करने पर वीडियो का रंग खराब हो जाता या वीडियो नॉर्मल क्वालिटी का हो जाता था.

अब इस अपडेट के साथ आप HDR10+ वीडियो को भी स्लो-मोशन के साथ अच्छी क्वालिटी में देख पाएंगे.

सैमसंग के कोरियाई कम्यूनिटी फोरम के एक आधिकारिक मॉडरेटर ने इसकी पुष्टि की है. इसके तहत डेवलपर्स इंस्टेंट स्लो-मोशन HDR10+ सपोर्ट जोड़ने पर काम कर रहे हैं. 

इसे अगले अपडेट में शामिल किया जा सकता है. स्पष्टीकरण के साथ सैमसंग की तरफ से आगे अपडेट किया जाएगा.

सैमसंग ने Galaxy S23 Series, Galaxy Z Fold 5, Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Tab S9 सीरीज के साथ कई डिवाइसों में इस फीचर को रोल आउट करने की योजना है.

हालांकि, इस रिलीज के लिए कोई खास टाइमलाइन नहीं बताई गई है. इंस्टेंट स्लो-मो में HDR10+ सपोर्ट मिलने से ये काफी बेहतर बन जाता है.

HDR10+ बेहतर कलर एक्यूरेसी, कंट्रास्ट और ब्राइटनेस प्रदान करता है, जिससे वीडियो ज्यादा अच्छा और देखने में आकर्षक बनते हैं.