हाथ के अंगूठे का आकार खोलेगा आपके व्यक्तित्व का राज, जानिए
जिस तरह किसी भी इंसान के भूत, भविष्य और वर्तमान के बारे में जानने के लिए उसकी कुंडली देखी जाती है.
ठीक उसी तरह सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के शरीर के अंगों से उसके व्यक्तित्व के कई राज खुल जाते हैं.
हमारे हाथ का अंगूठा भी हमारे व्यवहार और उससे जुड़े कई राज उजागर कर सकता है. हर आदमी का अंगूठा अलग ही आकार का होता है, जो उसकी पर्सनालिटी बयां करता है.
ऐसे में आइए अंगूठें के आकार के आधार पर जानते हैं कि व्यक्ति के गुणों के बारे में…
जिन लोगों का अंगूठा नीचे से चौड़ा और ऊपरी भाग नुकीला होता है, वो बेहद आकर्षक होते हैं. ये लोग अपनी बातों से जादू करते हैं. इन्हें सामाजिक स्तर पर अच्छे परिणाम मिलते हैं.
जिन लोगों का अंगूठा ऊपर से नीचे तक एक ही आकार का होता है, वो बहुत मेहनती होते हैं. ये सीधे-सादे स्वभाव के होते हैं. इन लोगों में ईमानदारी कूट-कूटकर भरी होती है.
जिन लोगों के अंगूठे का आकार छोटा होता है, वो स्वभाव से दृढ़ निश्चयी होते हैं. ये आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं. ये हर रिश्ते को बखूबी निभाते हैं. इन्हें बिजनस के क्षेत्र में खूब सफलता मिलती है.
जिन लोगों का अंगूठा पीछे की तरफ झुका होता है, वो उदार स्वभाव के होते हैं. ये काफी मिलनसार होते हैं. इन्हें सामाजिक स्तर पर खूब मान सम्मान मिलता है.
जिन लोगों का अंगूठा नीचे पतला और ऊपर मोटा होता है, वो एकांत जीवन जीना पसंद करते हैं. इन्हें घुलना-मिलना पसंद नहीं होता. हालांकि ये अपने रिश्ते बखूबी निभाते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)