दुबई में बिहार के शाही लीची की मिठास, फ्लाइट से पहुंची 4 टन खेप 

मुजफ्फरपुर की शाही लीची अपने मीठास और स्वाद के लिए प्रसिद्ध है. इस लीची की मांग केवल भारत में ही नहीं विदेशों में भी है. 

हर साल शाही लीची को विदेशों भी भेजा जाता है. इस साल भी दुबई के लोग इसका स्वाद लेंगे. मुजफ्फरपुर के बंदरा से बीते शुक्रवार को दुबई के लिए बड़ी खेप भेजी गई है.

इसके अलावा भारतीय निर्यात आयात बैंक ने बिहार लीची उत्पादक संघ को कूलचेन रेफ्रिजेटेड वैन उपलब्ध कराई है. इसके जरिए लीची को दुबई भेजा गया है. इसकी तैयारी काफी समय से चल रही थी. 

इस मामले में बिहार लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शाही लीची की मांग दुबई में बहुत ज्यादा है. इसलिए 4 टन लीची दुबई भेजी गई है.

लीची दुबई भेजने के लिए बंदरा के बड़गांव, सिमरा, बहादुरपुर जैसे गांव के बागों से लीची तोड़ी गई. इसे ताजा रखने के लिए प्रोसेसिंग किया गया. इसके बाद इसे कोल्ड रूम में रख दिया गया. 

वहां से कूलचेन रेफ्रिजेटेड वैन से लीची को लखनऊ एयरपोर्ट भेजा गया. शनिवार को लखनऊ एयरपोर्ट से शाही लीची दुबई भेजी गया. अब भारत की शाही लीची दुबई के मॉल में बिकेगी.

बता दें कि मुजफ्फरपुर की लीची की खेप वाया कोलकाता और वाराणसी खाड़ी देशों के विभिन्न शहरों में भेजी जा रही है. 

दुबई में लीची भेजने में कई कठिनाई को कूलचेन रेफ्रिजेटेड वैन ने आसान बना दिया है. 

खास बात ये है कि इस वैन में एक बार में 6 टन लीची लोड हो सकती है. भविष्य के लिए और बेहतर तैयारियां की जा रही हैं.