Sharda Sinha Death: आज पटना पहुंचेगा Sharda Sinha का पार्थिव शरीर, जानिए दिग्गज नेताओं ने क्या कहा?

मंगलवार देर रात बिहार की स्वर कोकिला और लोकगायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया. उनके निधन की खबर से बिहार समेत पूरा देश शोकाकुल है. 

शारदा सिन्हा की आवाज लोकगीत के साथ-साथ छठ व विवाह गीत की पहचान थी. दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने रात के 9 बजकर 20 मिनट पर आखिरी सांस ली. 

Indigo 2373 से आएगा लोक गायिका शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर. शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन ने बताया कि पटना में अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा.

शारदा सिन्हा के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम नीतीश ने घोषणा की है कि शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शारदा सिन्हा के निधन को बिहार की बहुत बड़ी क्षति बताया. उन्होंने कहा, शारदा जी का देहांत छठ के अवसर पर ही हो गया. छठ त्योहार के गीतों में उनकी आवाज एक अलग सा माहौल बनाती थी.

लालू यादव ने कहा कि शारदा सिन्हा को सारा परिवार सुनता था और उनका आदर करता था. सूर्य भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वो शारदा सिन्हा की आत्मा को शांति प्रदान करें. जितने भी उनके श्रोता हैं, उनको दुख सहने की शक्ति दें.

PM नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट कर लिखा, "सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं. 

आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी. उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!"

राहुल गांधी ने शारदा सिन्हा के निधन पर X पर पोस्ट कर लिखा, "अपनी मधुर आवाज़ के लिए प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन की ख़बर बेहद दुःखद है. 

छठ के त्योहार में हर ओर गूंजते उनके गीत श्रद्धालुओं और श्रोताओं को उनकी सदा याद दिलाते रहेंगे. वह स्वरों के ज़रिए हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगी.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "अपनी मधुर आवाज़ से 5 दशकों से अधिक समय तक भारतीय संगीत को नई ऊंचाई देने वाली शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं. पूर्वांचल के लोक संस्कार उनकी आवाज़ के बिना अधूरे लगते हैं. 

इस छठ महापर्व पर उनका स्वर भक्तों को निश्चय ही और भी भावुक करेगा. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं. छठी मैया दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति शांति शांति."

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट पर लिखा, “अपनी आवाज से छठ एवं अन्य त्योहारों को जीवंत करने वाली स्वर कोकिला आदरणीय शारदा सिन्हा जी के निधन की दुःखद खबर मिली. 

स्व. शारदा जी नारी सशक्तिकरण की विराट मिसाल थीं. उनका चले जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई शायद ही कभी पूरी हो पाएगी. छठी मइयां स्व. शारदा जी की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.”

आपको बता दें कि शारदा सिन्हा को पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. उन्हें बिहार की स्वर कोकिला कहा जाता था. शारदा सिन्हा ने बॉलीवुड में भी कई गाने गाए थे.

शारदा सिन्हा का संगीत यात्रा बिहार के बेगूसराय जिले के सिहमा गांव से शुरू हुई, जहां उनका ससुराल है. यहीं उन्हें मैथिली लोकगीतों के प्रति रुचि विकसित हुई. जो बाद में उनके संगीत कर‍ियर का आधार बनी.

उन्होंने केवल मैथिली, भोजपुरी, मगही और हिंदी संगीत में भी अपनी स्वर का जादू बिखेरा. वह सदैव आपनी आवाज के जरिए हमारे  दिलों में जिंदा रहेंगी.