शेयर मार्केट Crash! जानिए तबाही के पीछे का अमेरिका, जापान कनेक्शन 

छुट्टी के बाद आज जैसे ही बाजार खुला, सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट दर्ज हुई. प्री ओपनिंग में सेंसेक्स 4100 अंक गिरा, वहीं निफ्टी में 600 अंकों की गिरावट आई. 

इससे महज कुछ ही मिनटों में निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये डूब गए. सेंसेक्स भी खुलने के साथ ही 2400 अंक लुढ़क गया. मार्केट का कैपिटेलाइजेशन 13.87 लाख करोड़ गिरकर 443. 29 लाख करोड़ पर पहुंच गया.  

आपको बता दें अमेरिका, जापान समेत ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से भारतीय शेयर बाजार का मूड बिगड़ा. इससे सेंसेक्स 2400 अंक लुढ़कर 78,580.46 अंक पर पहुंच गया.

स्टॉक मार्केट में आए इस भूचाल ये निवेशकों के 14 लाख करोड़ बर्रबाद हो गए. आइए बताते हैं इस तबाही के पीछे का कारण. 

दरअसल, विश्व की ताकतवर अर्थव्यवस्था अमेरिका में मंदी की आहट है. इससे बाजार का मूड बिगड़ा. अमेरिका में शुक्रवार को जारी आंकड़ों ने मंदी के संकेत दिए हैं. 

इसके अलावा जुलाई में जॉब ग्रोथ में गिरावट, बढ़ती बेरोजगारी ने मंदी की संभावना को बढ़ाया है. अमेरिका में बेरोजगारी दर बढ़कर तीन साल में सबसे ज्यादा 4.3 फीसदी हो गई है.

इससे वैश्विक स्तर पर निवेशक के जोखिम उठाने की क्षमता को झटका लगा है. इसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिला.  

ब्लूमबर्ग रिपोर्ट की मानें, तो गोल्डमैन सैक्स ने अर्थशास्त्रियों ने अमेरिका में मंदी की आशंका को 15 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया. इन संकेतों ने डर का मौहाल पैदा कर दिया है. 

दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे ने ऐपल में अपनी 50% हिस्सेदारी बेच दी. इसका असर भी बाजार पर नजर आया. जापानी बाजार में भी मार्केट में गिरावट देखी गई.