आप भी रखते हैं लंबे नाखून तो हों जाएं सावधान, जानिए नुकसान 

लंबे और स्टाइलिश नेल्स रखना आखिर किसे पसंद नहीं होता, क्योंकि ये हाथों की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ हाथों को आकर्षक लुक भी देते हैं.

लेकिन क्या आप जानती हैं, कि हाथों की खूबसूरती बढ़ाने वाले यह नेल्स सेहत के लिए खतरा बन सकते हैं? 

हाथों की सफाई और लंबे नाखूनों को ट्रिम नहीं करने की वजह से पिनवॉर्म इंफेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है.

पिनवार्म एक तरह का इन्टेंटिनल वार्म इन्फेक्शन है. जो नाखूनों की गंदगी के सहारे आपके पेट में घुसकर आपको नुकसान पहुंचा सकते है.

लंबे नाखून तेजी से बैक्टीरियल संक्रमण को फैला सकते हैं. लंबे नाखूनों में धूल-मिट्टी जाने के कारण उनमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं.

गंदे नाखूनों से खाना बनाते और खाते समय ये बैक्टीरिया पेट में पहुंचकर संक्रमण फैलाते हैं. जिसकी वजह से दस्त, उल्टी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

लंबे नाखूनों में बैक्टीरिया और जर्म्स पनप सकते हैं. जो शरीर के अंदर जाकर इंफेक्शन पैदा कर सकते हैं. जिसकी वजह से शरीर की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है.

अगर आप प्रेगनेंट हैं, तो नाखूनों को छोटा रखें. लंबे नाखूनों में गंदगी की वजह से इंफेक्शन हो सकता है, जो आपकी और शिशु की सेहत को नुकसान पहुंच सकता है.

अगर आपको नाखून बढ़ाने का शौक है, तो मीडियम साइज के नाखून रखें. इसके साथ ही नेल हाइजीन के लिए रोजाना नाखूनों को अच्छी तरह साफ करें.