रेड फ्लैग पार्टनर की होती हैं ये निशानियां, यहां जानिए
आजकल आप सोशल मीडिया पर रेड फ्लैग और ग्रीन फ्लैग जैसा शब्द काफी सुन रहे होंगे.
दरअसल, रेड फ्लैग ऐसे पार्टनर को कहते हैं, जो आपको बिलकुल सपोर्ट नहीं करता, वो टॉक्सिक होता है और उसमें कई और भी बुराईयां होती हैं.
ग्रीन फ्लैग वैसे पार्टनर होते हैं, जो आपको लेकर केयरिंग होता है, आपकी रिस्पेक्ट करता है और हमेशा सच बोलता है.
लेकिन अक्सर हम समझ नहीं पाते कि हमारा पार्टनर रेड फ्लैग है या ग्रीन फ्लैग. ऐसे में आज हम आपको रेड फ्लैग पार्टनर की निशानियां बताने वाले हैं.
अगर आपका पार्टनर हर बात पर आपको टोकता या रोकता है, तो वो आपको रिश्ते में कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है. ऐसे पार्टनर्स टॉक्सिक हो सकते हैं.
अगर आपका पार्टनर किसी भी चीज को लेकर आपसे खुलकर बात नहीं करता है, तो ऐसे लोगों से दूरी बना लें. क्योंकि एक अच्छा पार्टनर खुलकर अपने दिल की बात कहता है.
अगर आपका पार्टनर बात-बात पर झूठ बोलता है, तो समझ जाएं कि वो आपको चीट कर रहा है. ये रिश्ते में सबसे बड़ा रेड फ्लैग माना जाता है.
हर इंसान की पसंद और नेचर अलग होता है. लेकिन प्यार में लोग अपनी आदतें बदलते हैं. ऐसे में अगर आपका पार्टनर सिर्फ अपनी मनमानी करता है, तो वो रेड फ्लैग है.