34 लाख की 'राम मंदिर' से 23 करोड़ की डायमंड वॉच तक, सलमान खान के पास हैं ये महंगी घड़ियां
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.
फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान खान राम मंदिर वाली घड़ी पहने नजर आए, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा. खबरों के मुताबिक, इस घड़ी की कीमत 34 लाख रुपए है.
बता दें कि बॉलीवुड के सिकंदर कई महंगी घड़ियों के मालिक हैं. यहां देखिए लिस्ट...
सलमान खान एक पाटेक फिलिप एक्वानॉट लूस रेनबो वॉच के मालिक हैं. इसकी कीमत 23 करोड़ रुपए है.
सलमान खान के पास एक RM-53-01 टूरबिलन पाब्लो मैकडोनो ब्रांड की भी घड़ी है. इसकी कीमत 21 करोड़ बताई जाती है.
फिल्म 'लवयापा' की स्क्रीनिंग में सलमान खान एक ऑडमर्स पिगेट रॉयल ओक ऑफशोर डायमंड वॉच पहने नजर आए थे. इसकी कीमत 12 करोड़ बताई जाती है.
सलमान खान जैकब एंड कंपनी की एक बुगाटी चिरोन टूरबिलोन घड़ी के भी मालिक हैं. इसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है.
सलमान खान के पास एक रोलेक्स की रेनबो डेटोना वॉच भी है. इसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है.
इसके अलावा सलमान खान के पास एक रोलेक्स स्काई-ड्वेलर डायमंड 326529 टीबीआर भी है. इसकी कीमत 2.65 करोड़ रुपए है.