एक-दो नहीं, बल्कि तीन धर्मों को मानते हैं सलमान खान, 'सिकंदर' ने खुद किया था खुलासा
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.
सलमान खान की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
'सिकंदर' के गानों में भाईजान कभी होली मनाते दिख रहे, तो कभी ईद. लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल जिंदगी में सलमान कौन सा धर्म मानते हैं. आइए हम आपको बताते हैं...
सलमान खान ने खुद इसका खुलासा किया था कि वो किस धर्म को मानते हैं.
दरअसल, साल 2017 में काले हिरणों को मारने के आरोप मामले में सुनवाई के दौरान सलमान से उनका धर्म पूछा गया था.
उस दौरान सलमान खान ने बड़े ही गर्व के साथ इस सवाल का जवाब दिया था. सलमान ने कहा था कि वो मुसलमान भी हैं और हिंदू धर्म को भी मानते हैं.
लेकिन इसके साथ वो भारतीय हैं और ये भी उनके लिए एक धर्म है.
सलमान ने कोर्ट में जवाब देते हुए पहले हिंदी में कहा था- मैं हिंदू और मुसलमान दोनों हूं. मैं भारतीय हूं. इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी में कहा- आई एम इंडियन.
सलमान खान के पिता सलीम खान ने भी एक्टर के धर्म को लेकर कहा था कि वो खुद को न हिंदू, न मुसलमान, वो बस खुद को सलमान और एक इंसान समझते हैं.