अनुपम खेर ने हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया है. इंस्टाग्राम पर खेर ने वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने क्रूरता की निंदा की और आंसुओं के माध्यम से अपनी बेबसी व्यक्त की, उन्होंने हिंदी में भी लिखा, “गलत…गलत…गलत!!! पहलगाम हत्याकांड!! शब्द आज नपुंसक हैं!!