पहलगाम हमले पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया आक्रोश, बोले- उन्हें सजा दी जाए

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशभर को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले की दुनियाभर में कड़ी निंदा हो रही है.

हमले में कम से कम 27 पर्यटकों की मौत हो गई और 20 अन्य पर्यटक और स्थानीय लोग घायल हो गए. वहीं, पहलगाम हमले पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी आक्रोश जताया है.

एक्टर सोनू सूद ने पहलगाम आतंकी हमले पर नाराजगी जताते हुए एक्स पर पोस्ट किया है.

अभिनेता तुषार कपूर ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, "पहलगाम में हुए नृशंस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. भारत कायरों को मुंहतोड़ जवाब देगा!

एक्टर विवेक ओबेरॉय ने कहा, "आज दुख की छाया भारी है, क्योंकि कश्मीर में हुए भयानक आतंकी हमले की खबर ने हमारा दिल तोड़ दिया है."

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी हमले पर दुख जाहिर करते हुए लिखा, "ओम शांति, संवेदनाएं, शॉक्ड और नाराज हूं,  पीड़ा व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं."

एक्ट्रेस भाग्यश्री ने हमले पर दुख जाहिर करते हुए लिखा, "निर्दोष लोगों की जान चली गई! कश्मीर में बदमाशों ने जो किया है, उसे देखकर मैं हैरान हूं."

अनुपम खेर ने हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया है. इंस्टाग्राम पर खेर ने वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने क्रूरता की निंदा की और आंसुओं के माध्यम से अपनी बेबसी व्यक्त की, उन्होंने हिंदी में भी लिखा, “गलत…गलत…गलत!!! पहलगाम हत्याकांड!! शब्द आज नपुंसक हैं!!