मैग्नेटोस्फीयर यानी पृथ्वी के चारों तरफ मौजूद चुंबकीय क्षेत्र का आभासी गोला हमें घातक सौर विकिरण से बचाता है. चुम्बकीय क्षेत्र के बिना, सौर हवा हमारे वायुमंडल को नष्ट कर देगी, जिससे हमारे ग्रह पर जीवनदायी वायु नष्ट हो जाएगी, जिसे हम सांस के रूप में लेते हैं.