Spain Flood: स्पेन में अब बाढ़ बरपा रहा कहर, गाड़ियों में मिल रहे शव
स्पेन में बाढ़ का कहर जारी है. दक्षिण और पूर्वी इलाके काफी प्रभावित हैं. मूसलाधार बारिश के कारण ये हालात हैं. चारो तरफ पानी और कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है.
इस कारण लोग घरों में फंसे हुए हैं. इस कारण स्पेन का एक पर्यटक स्थल भारी बारिश के कारण पूरी तरह से बंद हो गया है.
जानकारी के अनुसार वैलेंसिया में 2000 लोग लापता हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार बाढ़ में अब तक 205 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, लेकिन 400 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है.
अधिकारियों ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि कुछ इलाकों में सड़कें टूट गई हैं, जिससे इमरजेंसी सेवाएं नहीं पहुंच पा रही हैं.
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि इमरजेंसी कर्मचारी फंसे हुए लोगों को बचाने और शवों को निकालने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
इस आपदा में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि अब तक 205 लोगों की मौत हुई है, जबकि 400 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है.
बीते दिन मरने वालों की संख्या 150 थी, जो आज बढ़कर 200 के पार पहुंच गई है. आने वाले समय में ये संख्या और बढ़ सकती है. इस सबके बीच 2000 के करीब लोगों के लापता होने की भी सूचना मिली है.
बाढ़ से खराब होते हालात को देखते हुए स्थानीय लोगों से कहा कि वे अपने घरों से तभी बाहर निकलें जब बहुत जरूरी हो, लेकिन लापता लोगों के परिवार वाले उनको खोजने के लिए बैचेन हैं.
अधिक जोखिम से बचने के लिए लोगों को चेतावनी दी जा रही है. अभी मेनोर्का पूर्वी भाग के लिए ऑरेंड अलर्ट और द्वीप के पश्चिमी भाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आपको बता दें कि हालात इतने खराब हैं कि शव सड़क पर कारों में मिल रहे हैं. वैलेंसिया के आस-पास की सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं हैं.