T20 World Cup 2024 का पहली बार हिस्सा बनेंगे ये भारतीय खिलाड़ी, जानिए

भारतीय समय के अनुसार आज 2 जून से T20 World Cup 2024 का आगाज हो चुका है.

इस खिताबी जंग का इंतजार फैंस से लेकर सभी टीम के खिलाड़ियों को भी था.

T20 World Cup 2024 में कुल 20 टीमें अपना दमखम दिखाने वाली हैं. ऐसे में आज हम आपको उन भारतीय प्लेयर्स के बारे में बताएंगे, जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने वाले हैं.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने साल 2017 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था, लेकिन लंबे इंतजार के बाद वो इस साल टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बने हैं.

टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने टी20 इंटरनेशनल में अपना शानदार प्रदर्शन किया था. यशस्वी पहली बार टी20 विश्व कप में खेलने वाले हैं.

साल 2015 में विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. लेकिन, वो करीब 9 साल बाद टी20 विश्व कप में खेलने वाले हैं.

ऑलराउंडर शिवम दुबे भी आईपीएल 2024 में अपना सिक्का जमा चुके हैं. दुबे पहली बार टी20 विश्व कप का हिस्सा बनने जा रहे हैं.

स्टार स्पिनर कुलदीप यादव भी पहली बार टी20 विश्व कप खेलने वाले हैं. वो लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा हैं.