T20 World Cup में ये 5 ऑलराउंडर बदल देंगे मैच का रुख, जानिए

भारतीय समय के अनुसार T20 World Cup 2024 की शुरुआत 2 जून से होने जा रही है.

इस खिताबी जंग का इतंजार फैंस के साथ-साथ सभी टीमों के खिलाड़ी भी कर रहे हैं.

T20 World Cup में कुल 20 टीमें अपना दमखम दिखाने वाली हैं. आज हम 5 टीमों के कुछ ऐसे ऑलराउंडर के बारे में बताएंगे, जो दूसरी टीमों पर अकेले भारी पड़ सकते हैं.

भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने T20 World Cup में 16 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10 पारियों में बल्लेबाजी की है. पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप करियर में जबरदस्त गेंदबाजी भी की है.

पाकिस्तान के इमाद वसीम ने T20 World Cup में 9 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30 ओवर गेंदबाजी की है. वसीम ने इन ओवरों में 7 विकेट चटकाए हैं.

वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल ने T20 World Cup में 22 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18 पारियों में बल्लेबाजी की है. रसेल ने नाबाद रन बनाए हैं. वहीं, उन्होंने 52.3 ओवर की गेंदबाजी में 18 विकेट लिए हैं.

श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने T20 World Cup में 16 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 पारियों में बल्लेबाजी की है. इस दौरान हसरंगा ने एक अर्धशतक भी जड़ा है. वहीं, 61 ओवर की गेंदबाजी में 31 विकेट लिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन ने T20 World Cup में 1 मैच खेला है. हालांकि, उन्होंने 8 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके 2 अर्धशतक शामिल हैं. साथ ही उन्होंने 5 विकेट चटकाए हैं.