Sports News: विश्व गुरु भारत का महान क्रिकेटर है ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर का 'गुरु', कही दिल की बात
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने बड़ी बात साझा की है. उन्होंने बताया कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से बहुत कुछ सीखा है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज आगामी 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7:50 बजे से खेला जाएगा. मैदान में नाथन लियोन और रविचंद्रन अश्विन प्रतिद्वंदी रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया और भारत के इन दो दिग्गज ऑफ स्पिनर्स के बीच प्रतिद्वंद्विता की शुरुआत 2011/12 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान हुई थी.
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक कुल 536 विकेट लिए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने 530 विकेट लिए हैं.
22 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में नाथन लियोन और रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर टक्कर के लिए तैयार हैं.
फॉक्स क्रिकेट से नाथन लियोन ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन बेहतरीन गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने पूरे करियर में उनके साथ कॉम्पटीशन किया है. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है.
नाथन लियोन ने कहा, 'अश्विन ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. मैं इस बात पर बहुत विश्वास करता हूं कि आप जिन खिलाड़ियों के साथ कॉम्पटीशन करते हैं, वे आपके सबसे अच्छे कोच होते हैं.
मैंने भारत जाते समय उनके बहुत से वीडियो देखे हैं. जिस तरह से वे ऑस्ट्रेलिया में खेलते हैं, तो मैं देखता हूं कि मैं और क्या उनसे सीख सकता हूं.'