दुल्हन बनने वाली हैं स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी PV Sindhu, जानिए कौन हैं उनके होने वाले दूल्हे मियां

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और 2 बार ओलंपिक पदक जीतने वाली पीवी सिंधु बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.

पीवी सिंधु 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में सात फेरे लेंगी.

बता दें कि सिंधु के होने वाले दूल्हे मियां का नाम वेंकट दत्ता साई है, जो एक वरिष्ठ आईटी प्रोफेशनल और पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.

बैडमिंटन खिलाड़ी के पिता पीवी रमना ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि  दोनों परिवार एक-दूसरे को पहले से जानते थे, लेकिन रिश्ता एक महीने पहले ही तय हुआ.

उन्होंने कहा कि जनवरी से सिंधु का बैडमिंटन शेड्यूल बेहद व्यस्त रहेगा, इसलिए दिसंबर का समय शादी के लिए सबसे सही लगा.

शादी 22 दिसंबर को उदयपुर में होगी और 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन होगा. इसके बाद सिंधु अपनी ट्रेनिंग पर लौट जाएंगी, क्योंकि अगला सीजन उनके लिए काफी अहम है.

बता दें कि वेंकट दत्ता साई पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.

वहीं, उनके पिता जी.टी. वेंकटेश्वर राव इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) में अधिकारी रह चुके हैं.

खास बात ये है कि पीवी सिंधु ने पिछले महीने इस कंपनी का नया लोगो लॉन्च किया था.