Spotify AI Feature: यूजर्स के लिए आया Spotify का AI फीचर, जमकर मचाएगा धमाल

म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप स्पोटिफाई का इस्तेमाल दुनिया में करोड़ों लोग करते हैं. खास बात ये है कि प्रीमियम यूजर्स के लिए ऐप नया टूल ला रहा है, जो AI की मदद से प्लेलिस्ट बनाने में मदद करेगा. 

फिलहाल, फीचर का टेस्ट चल रहा है. अभी कुछ देशों में ये ट्राईआउट सर्विस को तौर पर चल रहा है. इसे 4 और देशों में एक्सपैंड किया जा रहा है. इसमें अमेरिका व कनाडा शामिल है. 

बता दें कि इस AI प्लेलिस्ट की सहायता से प्रीमियम यूजर्स अपने पसंद के गाने चुन सकेंगे. इसलिए ये फीचर काफी काम का हो सकता है. इसके आने से अब यूजर्स को गाना खोजने की जरूरत नहीं होगी. 

दरअसल, यूजर्स कुछ शब्द लिखकर जानकारी दे सकते हैं कि उनका मूड कैसा है. वह किस तरह का गाना सुनना पसंद करेंगे. तब फौरन AI यूजर की पसंद के मुताबिक प्लेलिस्ट बना देगा.

खास बात ये है कि स्पोटिफाई ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि अब मार्केट में एप्पल व अमेजन जैसी कंपनियां भी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस दे रही हैं.

इस एआई फीचर की मदद से कंपनी ऐप को और आकर्षक बनाना चाहते हैं और ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपनी तरफ खींचना चाहते हैं.

स्पोटिफाई पहले से ही कुछ और सर्विस देता है, जैसे कि "daylist" जो हर रोज यूजर के लिए नए गाने सुझाता है और "AI DJ" जो यूजर के गानों की पसंद और सुनने की आदतों के हिसाब से गाने सुझाता है.

पिछले तिमाही में स्पोटिफाई के पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या 12% बढ़कर 24 करोड़ 60 लाख हो गई है.