OMG! यहां बच्चे के पैदा होते ही टावर पर चढ़कर नीचे फैंक देते हैं लोग, जानिए वजह

मां-बाप बनना दुनिया का सबसे खूबसूरत पल होता है. बच्चे के जन्म से पहले ही माता-पिता उसके लिए ढेरों सपने बुन लेते हैं.

कोई भी माता-पिता अपने बच्चों को दुखी नहीं देख सकते. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जहां बच्चे के जन्म लेते ही उसे टावर पर चढ़कर नीचे फैंक दिया जाता है.

आइए आपको बताते हैं इस भयानक परंपरा के पीछे की वजह...

दरअसल, ये अजीबोगरीब पंरपरा हमारे ही देश में मनाई जाती है. महाराष्ट्र के सोलापुर में लोग इस परंपरा को मनाते हैं.

यहां माता-पिता अपने बच्चों को टावर पर चढ़कर एक चादर पर फेंक देते हैं, जिसे वहां मौजूद लोगों द्वारा पकड़ लिया जाता है.

वहां के लोगों की मान्यता है कि ये अनुष्ठान बच्चों को स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद देता है.

दरअसल, ये अनुष्ठान वो लोग करते हैं, जिन्होंने अपनी गर्भावस्था के लिए बाबा उमर दरगाह पर प्रार्थना की है.

लेकिन आज के दौर में ये परंपरा हिंदू और मुस्लिम दोनों ही निभाते हैं.

इस अनुष्ठान को करने के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाता है कि बच्चे को कोई नुकसान न पहुंचे.