दुनिय़ा में है एक ऐसा जानवर, जिसके दूध में पाया जाता है Alcohal, जानिए

दुनिया में विभिन्न प्रजातियों के जानवर पाए जाते हैं, जिमनें कई दूध भी देते हैं. 

आपने बचपन में सुना होगा गाय या भैंस के दूध पीने से शरीर की ताकत बढ़ती है. 

गाय या भैंस के दूध को पीने से शरीर में प्रोटीन की मात्रा बढ़ती है ताकत मिलती है. 

शायद ही आपने सुना होगा कि किसी जानवर के दूध में अल्कोहल की मात्रा मिलती हो. 

अगर इस जानवर का दूध आपने पी लिया तो आप दिन भर नशे में चूर रहेंगे. 

जिस जानवर के बारे में हम बात कर रहे हैं वो है मादा हाथी.

अगर रिपोर्ट्स की मानें तो हथिनी के दूध में 62 फीसदी तक Alcohal की मात्रा पाई जाती है. 

यह भी सोचने वाली बात है कि आखिर हथिनी के दूध में Alcohal की मात्रा कैसे पाई जाती है.

इसके पीछे तर्क दिया जाता है कि हथिनी गन्ने का सेवन ज्यादा मात्रा में करती है. 

गन्ने में अल्कोहल बनाने वाले तत्व काफी ज्यादा होते हैं. इस वजह से ऐसा होता है.