संविधान के अनुच्छेद 39(b) में क्या लिखा है?
अनुच्छेद 39(b), संविधान के भाग IV में दिए गए 'राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतों' के तहत आता है. इसके अनुसार, यह राज्य का दायित्व है कि वह ऐसी नीति बनाए जिससे 'समुदाय के भौतिक संसाधनों का स्वामित्व और नियंत्रण इस तरह वितरित हो.