Surya Grahan 2024: किस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशि के जातकों को अपार धन लाभ के योग

Surya Grahan 2024: साल 2024 ग्रह-नक्षत्रों की दशा और ग्रहण को लेकर भी बेहद अहम है. इस साल 2024 में कुल 4 ग्रहण लगने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं पहले सूर्य ग्रहण का राशि योग.

दरअसल, पहला ग्रहण सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को चैत्र मास के अमावस्या के दिन लग रहा है.

यह दिन 5 राशियों मेष, मिथुन, सिंह, कन्या और धनु राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. 

मेष राशि इस दिन इन मेष राशि को जातकों को शत्रुओं पर विजय मिलेगी. इसके अलावा शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए भी ये समय काफी लाभदायक होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. इस दौरान बीमारियां दूर रहेंगी. साथ ही पद-प्रतिष्‍ठा के बढ़ोतरी के योग हैं. 

मिथुन राशि मिथुन राशि के जातकों को नौकरी संबंधित कोई अच्‍छा समाचार मिल सकता है. आर्थिक समस्‍याएं दूर होने के साथ ही आय में बढ़ोतरी होगी. पूर्व में किए गए निवेश से लाभ हो सकता है. सेहत में ठीक रहेगी.

सिंह राशि सिंह राशि वालों के रुके हुए काम पूरा हो सकते हैं. नौकरी में बदलाव संभव है. यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक साबित होगी. आय में बढ़ोतरी होगी. काम में सफलता मिलेगी. करियर के लेहाज से भी अच्‍छा समय है.

कन्या राशि कन्या राशि के जातकों को धन- लाभ के प्रबल योग हैं. आपकी आर्थिक समस्‍याएं दूर हो जाएंगी. इसके अलावा नौकरी और व्‍यापार में सफलता मिलेगी. परिवार के सदस्‍यों संग समय बिताने का वक्त मिलेगा. वैवाहिक सुख भी मिल सकता है.

धनु राशि धनु राशि के जातकों को आर्थिक चुनौतियों से छुटकारा मिल सकता है. इस दौरान धैर्य से काम लें. सोच-समझकर काम करेंगे, तो सफलता जरूर मिलेगी. वर्क प्लेस पर सभी आपकी तारीफ करेंगे.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.