Sweater Care tips:
ब्रांड
न्यू बने रहेंगे आपके ऊनी कपड़े, फॉलो करें ये इजी स्वेटर केअर टिप्स
सर्दियों में स्वेटर की देखभाल बहुत महत्वपूर्ण होती है, ताकि ठंड से बचाव हो सके. आइए आपको बताते हैं सर्दियों का स्वेटर केअर टिप्स.
अपने स्वेटर को ठीक ढंग से रखें. इसे धूप में सुखाएं इसके बाद स्टोर करें. ऐसा करने से ये खराब नहीं होगा.
आप स्वेटर को साफ करने के लिए हल्का गर्म पानी और मिल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें.
इसके लिए एक बड़े पात्र में हल्का गरम पानी लें और उसमें मिल्ड डिटर्जेंट मिलाएं. स्वेटर को साफ करने के लिए इस सॉल्यूशन का इस्तेमाल करें.
स्वेटर को ध्यान से धुलें या रगड़ें. धुलाई करते समय ज्यादा जोर न लगाएं. ऐसा करने से बचें, वूल खराब न हो जाए.
आपको बता दें कि स्वेटर में वूल या सूती थ्रेड्स होते हैं. इसलिए कई बार ये धुलाई करने से श्रिंक हो सकते हैं.
स्वेटर को श्रिंक होने से बचाने के लिए ठंडे पानी से धोएं. केवल हल्के हाथ से धुलाई करें.
स्वेटर को फोल्ड न करके हैंगर्स पर लटकाने से इसके फाइबर्स बिगड़ते हैं. इसलिए इसे फोल्ड करके रखें.
किसी भी स्वेटर की धोने करने से पहले टैग पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. अच्छे डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. इससे फाइबर को नुकसान नहीं होगा.
स्वेटर को सुखाने के लिए किसी तरह के ड्रायर का प्रयोग न करें. सुखाने के लिए स्वेटर को धूप में डालें.
अगर आपको फेवरेट स्वेटर पर किसी तरह का दाग या धब्बा लग जाए, तो इसे नर्म ब्रश की हेल्प से हटाएं.
स्वेटर को बाकी कपड़ों से अलग रखें. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों अलग तरह के कपड़ों को किसी तरह का नुकसान न हो.
इन तरीकों की मदद से आप अपने स्वेटर की उम्र बढ़ा सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)