अब ठेके पर नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, घर बैठें ऐसे ऑर्डर करें शराब

शराब की दुकान पर लंबी लाइन लगाने के बाद भी शराब नसीब हो पाती है.

कई बार तो ज्यादा भीड़ के कारण शराब खरीदना दुश्वार हो जाता है, लेकिन अब आपको इतना परेशान होने और मेहनत करते की जरूरत नहीं पड़ेगी.

क्योंकि अब आप घर बैठे शराब और चखना का लुफ्त उठा सकते हैं.  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी महीनों में Swiggy, Zomato, Blinkit और बिग बास्केट जैसे ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म अब आपके घर पर शराब भी डिलीवर करेंगे.

हालांकि, ये सर्विस दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडू, केरल, कर्नाटक और गोवा के लिए ही है.

शराब की होम डिलीवरी के लिए आप सबसे पहले प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से इन ग्रोसरी ऐप्स को डाउनलोड कर लॉगिन कर लें.

लॉगिंन करने के बाद आपको अपनी कुछ जानकारी साझा करनी होगी.

इसके बाद आप बहुत ही आसानी से इन ऐप्स का फायदा उठा सकते हैं.