International News: क्या आप जानते हैं दुनिया में है एक ऐसा देश, जहां आज तक नहीं हुआ कोई सैनिक शहीद

आज दुनिया में कई जगह युद्ध हो रहे हैं, जिसने हजारों जान ले ली हैं. इन सबके बीच एक देश है जो न युद्ध में उतरता है न उसका कोई सैनिक शहीद हुआ.

ये देश स्विट्जरलैंड है. यहां की सेना स्विस सशस्त्र बल का कोई सैनिक शहीद नहीं हुआ. न किसी अंतरराष्ट्रीय संघर्ष में शामिल हुआ.

पर्यटन के लिए मशहूर और बेहद खूबसूरत व धनी देश स्विट्जरलैंड युद्ध व हिंसा से दूर ही रहता है. 

इस देश के पास अपनी ताकतवर मिलिट्री जरूर है लेकिन वह देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए ही है. स्विस आर्मी ने कभी किसी अन्‍य देश के साथ युद्ध नहीं लड़ा.

स्विट्जरलैंड एक तटस्थ देश है, इसलिए इसकी सेना किसी भी अंतरराष्ट्रीय संघर्ष में शामिल नहीं होती. 

यहां तटस्थता नीति से मतलब है किसी भी सैन्य संघर्ष में शामिल नहीं होना और अपना ध्यान शांति बनाए रखने पर रखना. 

1815 में विएना कांग्रेस के बाद, यूरोप के बड़े राष्ट्रों ने स्विट्जरलैंड को तटस्थ राष्ट्र के रूप में मान्यता दी. 

इस कारण पहले और दूसरे विश्व युद्ध जैसे बड़े संघर्षों में भी स्विट्जरलैंड ने अपनी सीमाएं बंद रखीं और खुद को इन युद्धों से दूर रखा. हालांकि एक बार स्विट्जरलैंड ने अफगानिस्तान में अपने 31 सैनिकों को तैनात किया था.