अगर आपके साथ हो रहा ऐसा, तो समझ लें चल रहा राहुकाल; करें ये उपाय

कुंडली में ग्रहों की खराब स्थिति जीवन को आबाद और बर्बाद कर सकते हैं. इसमें राहु, केतु और शनि ऐसे ग्रह हैं, जिनको लेकर लोगों के मन में डर की भावना भी रहती है. 

क्‍योंकि ये ग्रह यदि अशुभ फल दें तो बहुत नुकसान पहुंचाते हैं. वहीं ये ग्रह शुभ हों तो रंक को राजा बना देते हैं. आज हम खराब राहु के बारे में जानते हैं. कुंडली में राहु दोष का होना बहुत कष्‍ट देता है.

खराब राहु के कारण जिंदगी में कई तरह की अशुभ घटनाएं होती हैं. कुंडली में राहु खराब हो तो उसके कुछ संकेत भी मिलते हैं.

यदि समय रहते इन संकेतों को पहचान लिया जाए और राहु दोष से बचने के उपाय कर लिए जाएं तो ही बेहतर है. वरना खराब राहु जिंदगी बर्बाद कर देता है. आज हम जानते हैं खराब राहु के क्‍या लक्षण.

राहु जब हो खराब तो दिखते हैं लक्षण अगर आपका राहु खराब है, तो उसके कुछ लक्षण व्‍यक्ति की पर्सनालिटी, व्‍यवहार और उसके साथ हो रही घटनाओं में दिखता है. इससे पता चलता है कि राहु दोष है. 

यदि जातक को नहाने का मन नहीं होता, ऐसे जातक बेहद आलसी होते हैं. उनकी कुंडली में ये राहु के कमजोर होने की निशानी है.

राहु खराब हो तब आपके सामने एक के बाद एक समस्‍याएं आती रहती हैं. साथ ही काम में भी सफलता नहीं मिलती. करियर में भी रुकावट आती है. 

खराब राहु हो तो जातक गंदगी में रहता है. उसके आसपास चीजें हमेशा अव्‍यवस्थित रहती हैं. वे हमेशा गंदगी फैलाकर रखते हैं. 

खराब राहु अपयश भी कराता है. ऐसे जातकों के पास ना तो पैसा रुकता है ना ही वे समाज में सम्‍मान पाते हैं. इसके अलावा इन लोगों के शत्रु भी बहुत होते हैं और उन्‍हें शत्रुओं से नुकसान होने की आशंका हमेशा बनी रहती है.

बार-बार दुर्घटनाएं होना, आर्थिक नुकसान होना राहु दोष का साफ संकेत होता है. साथ ही खराब राहु के कारण व्‍यक्ति आसानी से अनैतिक गतिविधियों में लिप्‍त हो जाता है. वह नशे का शिकार हो जाता है. 

राहु खराब हो तो जातक को पेट संबंधित समस्याएं होती हैं. उसे पाचन तंत्र की परेशानी बनी रहती है. 

जानिए राहु के असर को कम करने के उपाय राहु को भगवान शिव का भक्‍त माना जाता है. जो लोग राहु दोष से परेशान हों उन्‍हें शिव जी की पूजा करनी चाहिए. ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें, शिवलिंग का जलाभिषेक करें. 

इसके अलावा राहु को शांत करने बाबा काल भैरव के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं. हनुमान जी की पूजा करने से हर तरह का कष्‍ट दूर होता है. 

राहु दोष के कारण जो कष्‍ट है उन्‍हें दूर करने के लिए हनुमान जी की पूजा करें. कुंडली में राहु दोष हो तो किसी भी तरह का नशा करने की गलती ना करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)