तहव्वुर राणा के अलावा ये कुख्यात अपराधी भी विदेश से लाए गए भारत, यहां देखें लिस्ट
26/11 मुंबई हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका द्वारा प्रत्यार्पित किए जाने के बाद भारत लाया गया.
तहव्वुर राणा लंबे समय से अमेरिका की जेल में बंद था. उसके प्रत्यर्पण से अब इस हमले की साजिश से जुड़ी कड़ियां सामने आएंगी, जिनका खुलासा अब तक नहीं हो पाया था.
बता दें कि तहव्वुर राणा के अलावा कई ऐसे अपराधी या आतंकवादी हैं, जिन्हें विदेशों से भारत लाया गया है. आइए जानते हैं उन अपराधियों के नाम...
साल 1993 में मायानगरी मुंबई में जोरदार धमाका हुआ था, जिसमें 257 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले में एक अपराधी अबू सलेम था.
बम ब्लास्ट के इल्जाम में अबू सलेम को पुर्तगाल लाया गया था. फिर साल 2005 में उसे पुर्तगाल से भारत प्रत्यार्पित करके लाया गया था और 25 साल की सजा सुनाई गई थी.
दाऊद इब्राहिम का जिगरी दोस्त छोटा राजन भी कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन बन गया था. उस पर भारत में कई मुकदमे दर्ज थे.
साल 2015 में सीबीआई ने इंडोनेशिया में छोटा राजन को गिरफ्तार था. फिर उसे प्रत्यर्पण करके भारत लाया गया था.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, साल 2015 तक भारत में कुल 60 अपराधियों को प्रत्यर्पण करके लाया जा चुका है.
इनमें यूएई, नाइजीरिया,यूएसए, हॉन्ग कोंग, कनाडा, जर्मनी, बुल्गारिया, ऑस्ट्रेलिया, पुर्तगाल, थाईलैंड, बेल्जियम, मॉरीशस, साउथ अफ्रीका, सऊदी अरब मोरक्को, इंडोनेशिया और बांग्लादेश जैसे देशों से अपराधियों को लाया गया है.