ताहिरा कश्यप के अलावा ये स्टार्स भी हो चुके हैं कैंसर का शिकार, जानें नाम
अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म निर्माता-लेखिका ताहिरा कश्यप सात साल बाद फिर से ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आ गई हैं.
इस खबर की पुष्टि उन्होंने खुद की है. विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर शेयर किए गए पोस्ट में उन्होंने इसे अपना सेकंड राउंड बताया.
आज हम आपको उन बॉलीवुड सितारों के बारे में बताएंगे, जो कैंसर का शिकार हो चुके हैं...
एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को 2018 में स्टेज 4 मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला था. न्यूयॉर्क में अच्छी ट्रीटमेंट के बाद सोनाली ने इस बीमारी को मात दे दिया और कैंसर से मुक्त हो गईं.
एक्ट्रेस महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो चुकी हैं. इलाज के बाद उन्होंने इस बीमारी को हरा दिया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला भी कैंसर को मात दी चुकी हैं. साल 2012 में उन्हें डिम्बग्रंथ्रि के कैंसर का पता चला. लंबे इलाज के बाद वह ठीक हुईं.
एक्ट्रेस किरण खेर भी कैंसर को मात दे चुकी हैं. साल 2021 में अनुपम खेर ने बताया था कि किरण खेर को मल्टीपल मायलोमा, एक तरह के ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं.
साल 2020 में संजय दत्त को लेकर भी खबर आई कि वो स्टेज 4 के लंग कैंसर से जूझ रहे हैं. हालांकि, इलाज के बाद उन्होंने फैंस को गुड न्यूज दी कि वो कैंसर को हरा चुके हैं.
टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी कैंसर का शिकार हो चुकी हैं. फिलहाल वो इस गंभीर बीमारी से जंग लड़ रही हैं.