एंड्रॉयड यूजर्स सावधान! फोन में हो रही है एक खतरनाक मैलवेयर की एंट्री

हैकर्स आए दिन लोगों को चुना लगाने की फिराक में बैठे रहते हैं. स्मार्ट टेक्नोलॉजी के बीच लोग इन ठगों की जाल में तेजी से फसते चले जा रहे हैं.

अब एंड्रॉयड यूजर्स पर इन दिनों एक और खतरा मंडरा रहा है.

फोन में एक ऐसे खतरनाक मैलवेयर की एंट्री हो रही है, जो एक झटके में आपका अकांउट खाली कर सकता है.

दरअसल, इस मैलवेयर की जानकारी साइबरसिक्योरिटी फर्म की तरफ से दी गई है, जिसका नाम BingoMod है.

जानकारी के मुताबिक, ये मैलवेयर मई 2024 के बाद फिर से एक्टिव हो गया है.

बिंगोमोड मैलवेयर डाउनलोड कराने के लिए यूजर्स को फेक मैसेज भेजता है. ये मैसेज किसी ऑफिशियल मैसेज ही जैसा दिखता है.

इसे बिंगोमोड मैलवेयर को इन्फोवेब, वेबइन्फो, सिक्योरेजा वेब जैसे कई नामों से पहचाना गया है.

इस खतरनाक मैलवेयर के जरिए हैकर्स यूजर्स को एक लिंग भेजते हैं. जब यूजर्स इसे डाउनलोड करने के लिए पर क्लिक करते हैं और इसे एक्सेस देते हैं.

तो ये मैलवेयर आपके फोन में एंट्री कर जाता है और इस तरह आपकी सभी जानकारी हैकर्स के पास पहुंच जाती हैं.