OMG! किचन में भी AI ने की धमाकेदार एंट्री, अब जायकेदार खाना बनाने में करेगा मदद
दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दबदबा बढ़ते जा रहा है.
जहां लोग किसी काम को करने में घंटों लगा देते थे, वहां एआई एक चुटकी में उस काम को कर दे रहा.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने लोगों के जीवन को बेहद आसान बना दिया है. अब दिग्गज कंपनियां भी इसे तेजी से अपना रही हैं.
एआई की मदद से छोटे से बड़े काम भी पलक झपकते ही हो जा रहे हैं. आपको बता दें कि अब एआई ने किचन में भी धमाकेदार एंट्री मारी है.
अब आप एआई की मदद से जायकेदार खाना भी बना सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पार्तक अरुतयुनयान दुबई में डिलीवरी चैन डोडो पिज्जा के मेन्यू डेवलपमेंट हेड हैं.
अरुतयुनयान ने चैटजीपीटी से पिज़्जा की रेसिपी तैयार करने को कहा, जिसके बाद एआई ने उन्हें वो रेसिपी बताई.
एआई के मुताबिक बताई गई रेसिपी से पिज्जा तैयार किया गया. अरुतयुनयान ने बताया कि लोगों को ये बहुत पसंद आया.
इसके बाद उन्होंने एआई से दुबई की सांस्कृतिक विविधता का ध्यान में रखकर एक रेसिपी तैयार करने के लिए कहा.
जिसके बाद चैटजीपीटी ने उन्होंने ऐसा बेस्ट कॉम्बिनेशन बताया कि लोग उसकी तारीफ करते नहीं थकते हैं. स्पार्तक ने बताया कि कभी भी उन्होंने इस रेसिपी के बारे में नहीं सोचा था.