कहीं आपके भी फोन में तो नहीं है वायरस? इन आसान तरीकों से करें पता

आज के दौर में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है.

लेकिन नई-नई तकनीकों के साथ साइबर खतरे भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. फोन में वायरस आना एक आम समस्या हो गई है.

इससे न सिर्फ डिवाइस की परफॉर्मेंस होती है, बल्कि हमारी निजी जानकारी भी स्कैमर्स के पास पहुंच जाती है.

ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि आपके फोन में वायरस है या नहीं. इन आसान तरीकों से करें पता...

अगर आपका फोन बहुत धीरे काम कर रहा या बार-बार हैंग हो रहा, तो ये वायरस का संकेत हो सकता है.

अगर आपके फोन में बार-बार पॉप-अप विज्ञापन दिखते हैं या अनचाहे नोटिफिकेशन आते हैं, तो ये भी वायरस का संकेत हो सकता है.

अगर आपका इंटरनेट डेटा तेजी से खत्म हो रहा, तो ये वायरस की वजह से हो सकता है.

अगर आपके स्मार्टफोन में ऐसे ऐप्स दिख रहे, जिसे आपने डाउनलोड नहीं किया है, तो ये वायरस का संकेत हो सकता है.

अगर आपकी बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म हो रही, तो इसका मलतब है कि आपके फोन में वायरस या मालवेयर मौजूद हैं.